वर्ल्ड बैंक के मुताबिक जिन देशों पर आर्थिक संकट के बादल गहरे हैं उनमें मिश्र, ट्यूनीशिया, लेबनान और अर्जेंटीना का नाम प्रमुख है। जहां अनाज की भारी किल्लत हो रही है। महंगाई दर आसमान छू रही है और कर्ज का बोझ बर्दाश्त से बाहर हो गया है। इन देशों मुद्राएं भी भारी दबाव झेल रही हैं।