Sri Lanka Crisis: विश्व बैंक (World Bank) की माने तो दुनिया के 69 देश दिवालिया (Bankrupt) होने की कगार पर हैं। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक इन देशों को इस साल 11 अरब डॉलर का कर्ज चुकाना है। जिनमें मिश्र (Egypt) , लेबनान (lebanon), ट्यूनीशिया (tunisia) और अर्जेन्टीना (argentina) जैसे अहम देश शामिल हैं। अगर ये आशंका सच साबित होती है कि लैटिन अमेरिका (Latin America) से लेकर अफ्रीका (Africa) और यूरेशिया (Europe and Asia) के कई देशों को श्रीलंका (Srilanka) की तरह आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।