Women’s Day Special: महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ावा देने और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (international women’s day) मनाया जाता है. आज हमने इंडियन एक्सप्रेस (the indian express) के न्यूजरूम में पुरुषों से जाना कि वे इस दिन को कैसे देखते हैं और महिलाओं के बारे में वे कितना जानते हैं. देखें पूरा वीडियो (women’s day special video).