अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दुनियाभर में महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा और विश्व में उनके योगदान को याद रखते हुए महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है। कॉर्पोरेट जगत भी इस मौके पर महिलाओं के इस क्षेत्र में योगदान को लेकर काफी उत्साहित है लेकिन अगर ऐसा कहें कि काम को लेकर महिला और पुरुष के बीच भेदभाव इसी क्षेत्र में है, तो यह कहना शायद गलत नहीं होगा।
इसी मौके पर महिलाओं के विषय पर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। एक ग्लोबल सर्वे ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि महिला और पुरुष के बीच काम के भुगतान का फर्क खत्म होने में लगभग 150 साल लगेंगे। यानि कॉर्पोरेट जगत में महिलाओं को पुरुषों के बराबर सैलरी पाने के लिए भविष्य में साल 2168 तक इंतजार करना पड़ेगा। लिंग के आधार पर भुगतान के फर्क की बात करें, तो भारत इस मामले में दूसरे नंबर पर है। सर्वे के मुताबिक भारत में पुरुष, किसी महिला के मुकाबले 67% ज्यादा भुगतान पाने हैं। वहीं जापान इस मामले में पहले नंबर पर है। रिपोर्ट का दावा है कि यह फर्क 2030 तक 57% तक होगा। इसके अलावा कोई पुरुष एवरेज $140 तो उसके मुकाबले में महिला $100 कमाती है। वहीं भारत में यह फर्क थोड़ा चिंताजनक है। भारत में कोई एवरेज आदमी $167 तक कमाता है तो महिला $100 तक कमाती है। वहीं भुगतान में बड़ा फर्क होने की वजह महिलाओं की नौकरी के क्षेत्र में कम हिस्सेदारी भी है। रिपोर्ट के मुताबिक 93% पुरुषों की तुलना में सिर्फ 31% महिलाएं ही काम करती हैं। इस रिपोर्ट ने भारत में कामगार महिलाओं की स्थिति को लेकर हैरान करने वाली जानकारी दी है।
… और पढ़ें