Women Reservation Bill: महिला आरक्षण विधेयक(women reservation bill) पर खड़गे(mallikarjun kharge) ने बीजेपी(bjp) के लिए कबीर का एक दोहा चुना “इस बिल में संशोधन करना मुश्किल नहीं है… आप (सरकार) अभी ऐसा कर सकते हैं लेकिन आपने इसे 2031 तक के लिए टाल दिया है। इसका क्या मतलब है?” मल्लिकार्जुन खड़गे(mallikarjun kharge speech) ने कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) ने गुरुवार को राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक(women reservation bill in parliament) पर चर्चा समाप्त करते हुए कहा, ”इस विधेयक से देश के लोगों में एक नया विश्वास पैदा होगा। यह सभी राजनीतिक दलों की सकारात्मक सोच को भी दर्शाता है जो महिला सशक्तिकरण को नई ऊर्जा देगा।”