Women Reservation Bill: RJD सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने बिल का नाम ‘नारीशक्ति वंदन अधिनियम’ रखने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि पता नहीं देश में देवता बसते हैं या नहीं मगर महिलाओं के खिलाफ अपराध बहुत होते हैं। सबसे ज्यादा ऐसे अपराध परिवार नाम की संस्था में होते हैं। उन्होंने दूसरे दलों के सांसदों से अपील करते हुए कहा कि अत्यंत पिछड़ी जातियों के लिए ये अहम मौका है। उन्होंने ये भी कहा कि ‘मैंने कई संशोधन दिए हैं… कैनवस पर बड़ी लकीर खींचिए।’ उन्होंने आगे कहा कि गले मिलकर गला न दबाइये।