भीड़ ने बेटे से कराया मां का रेप, फिर सिर काटकर पिया खून

दक्षिण अफ्रीकी देश कांगों में एक महिला का भीड़ के सामने बलात्‍कार करने के बाद सिर कलम कर दिया गया। फ्रांस 24 की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने क‍थित तौर पर एक उग्रवादी समूह के लड़कों को ‘मछली’ खाने के लिए दी थी जो कि वे ‘प्रतिबंधित’ मानते हैं। कमुइना सापू नाम के क्रान्तिकारी संगठन और कांगो की सेना के बीच साल भर से ज्‍यादा वक्‍त से संघर्ष चल रहा

है। रिपोर्ट के अनुसार, महिला के साथ काम करने वाले उसके सौतेले बेटे से जबरन उसका बलात्‍कार करवाया गया। 40 हजार से ज्‍यादा आबादी वाले ल्‍यूबो कस्‍बे के मुख्‍य चौराहे पर महिला को भयंकर यातनाएं दी गईं। रिपोर्ट के अनुसार, मां-बेटे को आतंकियों ने गोली मार दी। उसके बाद उन्‍होंने उनका खून भी पिया। वह महिला एक छोटा रेस्‍तरां चलाती थी। बताया जा रहा है कि उसने आतंकियों को मांस, शराब के साथ मछली परोस दी थी, जो कि प्रतिबंधित है।

 

और पढ़ें