ब‍िना Ration Card ले सकेंगे फ्री राशन, खुलेंगे CSC सरकारी दफ्तरों से मिलेगी मुक्ति | One Nation One Ration Card

सरकार की तरफ से पिछले दिनों संसद में बताया गया था कि… सरकारी सस्‍ते गल्‍ले की दुकान से राशन लेने के लिए आपके पास राशन कार्ड  होना जरूरी नहीं है….. इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में बताया था कि.. अब राशन कार्ड होल्डर को राशन लेने के लिए कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं है..