अमेरिका (America) ने अल कायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी (Al Qaeda chief Ayman al-Zawahiri) को काबुल में मिसाइल हमले में मार गिराया है… इसके बाद से इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि इसका अगला आका कौन होगा… वाशिंगटन डीसी (Washington DC) के थिंक टैंक मिडिल ईस्ट इंस्टीट्यूट (Think Tank Middle East Institute) के रिपोर्ट की माने तो अलकायदा अगला प्रमुख सैफ अली आदेल (Al Qaeda Next Chief Saif Al Adel) हो सकता है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में सैफ अली आदेल के बारे में….