अमेरिकी एजेंसी एफबीआई के रिकॉर्ड के मुताबिक सैफ अल आदेल का जन्म 1960 से 1963 के बीच हुआ था… उसका असली नाम मोहम्मद सलाह अल-दीन जैदान है… बाद में उसने अपना नाम बदलकर सैफ अल आदेल कर लिया…सैफ अल आदेल मिस्र की सेना में कर्नल रह चुका है… 1980 दशक के अंत में सैफ अल आदेल ने मकतब – अल – खिदमत आतंकी संगठन में शामिल हो गया था..