‘आतंकियों को मौत के घाट उतारते रहेंगे, मसूद अजहर का भतीजा होने से फर्क नहीं पड़ता’

आर्मी चीफ बिपिन रावत ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षा बलों का फोकस सभी आतंकियों को मौत के घाट उतारना है, उनकी पहचान क्या है, इससे फर्क नहीं पड़ता। सोमवार को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सैन्य बलों के बीच हुई मुठभेड़ पर जनरल रावत ने कहा, यह फर्क नहीं पड़ता कि मारा गया आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का भतीजा है।