Jansatta Explainer What is UCC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जब से समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) यानि यूसीसी (UCC) लागू करने की बात की है, देश में एक नई राजनीतिक बहस छिड़ गई है। कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इसे संघ परिवार (RSS) का मुस्लिम विरोध चेहरा बता रहे हैं तो एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) कह रहे हैं कि यूसीसी लागू होने पर मुसलमानों (Muslim) से ज्यादा हिंदुओं (Hindu) की परंपराओं को नुकसान पहुंचेगा। जबकि बीजेपी (BJP) इसे ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) से जोड़ रही है। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में हम जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर यूसीसी में ऐसा भी क्या है, जो देशभर में हंगामा मच गया है।