उमेश पाल केस(umesh pal case) के पूरे पांच दिन बाद प्रयागराज(prayagraj) की जमीन पर बुलडोजर(bulldozer) उतरा है, पांच दिन से अब तक पुलिस(police) और STF की टीमें दिन रात छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक एक भी बड़ी गिरफ्तारी नहीं हुई है, अब बुल्डोजर एक्शन(bulldozer Action) के बाद हमलावरों की नींद उड़ गई है.