West Bengal Assembly Election: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 की सिंगूर सीट पर चौथे चरण में 10 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वर्तमान में रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्या ई सिंगूर से विधायक हैं.. जो अब ममता बनर्जी का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ जा चुके हैं.. ममता बनर्जी ने सिंगूर फतह के पूरी जान झोंक दी है. लेकिन बीजेपी भी इलाके में जड़े मजबूत करने में लगी है, चलिए आपको सिंगूर की कहानी दिखाते हैं. ये सीट इतनी हाईप्रोफाइल क्यों है.