Ram Janam Bhoomi Mandir: लॉकडाउन (Lock Down) के बाद भले ही अनलॉक (Unlock) शुरू हो गया है हो मगर त्यौहारों पर भी शॉपिंग मॉल (Shopping Malls) में चहल पहल गायब है। ऐसे में उपभोक्ताओं (Customers) को लुभाने के लिए मॉल प्रबंधन (Management) कई तरीके आजमा रहा है। दिल्ली (Delhi) के एक मॉल ने तो अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर (Ram Tample) की प्रतिकृति (Replica) ही बना डाली।