अविश्वास प्रस्ताव से मुश्किल में Imran Khan, अब तक सिर्फ 3 पाक PM पूरा कर पाए हैं 4 साल का कार्यकाल

पाकिस्तान का सियासी इतिहास लोकतांत्रिक सरकारों और उसके प्रधानमंत्रियों के लिए बहुत अच्छा कभी नहीं रहा है…14 अगस्त 1947 में अपने गठन के बाद से लेकर अब तक सिर्फ तीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री 4 साल से ज्यादा का कार्यकाल पूरा कर पाए हैं..सिर्फ इतना ही नहीं लगातार दो बार पीएम की शपथ लेने वाली बेनजीर भुट्टो इकलौती पाकिस्तानी पीएम रही हैं….