मायावती (Mayawati) को विश्वास है की दलित उसी के साथ है और वो इसी विश्वास में ब्राह्मणों को साधने में लगी है…लेकिन दलितों से डोर को फिर से मजबूती देने के लिए मायावती आगरा आईं, और दलितों पर साधने की पूरी कोशिश कर रही हैं. राजनीति के जानकारों का कहना है अगर मायावती अपने आधार दलित वोटों को बचाये रखने में कामयाब हुईं तो नतीजों के बाद वो किंगमेकर की भूमिका भी निभा सकती हैं.