Delhi CM House: दिल्ली चुनाव (Delhi Election 2025) की तारीखों का ऐलान हो गया है… ‘5 फरवरी 2024’ को वोटिंग होनी है… और 8 फरवरी को इसके नतीजे घोषित किए जाने है… इस बीच दिल्ली में ‘शीश महल’ यानी सीएम आवास (Delhi CM House) को लेकर सियासत तेज हो गई है… सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर शीश महल (Sheesh Mahal) में रहने के आरोप लग रहे हैं…बीजेपी आप पर ये आरोप पिछले 2 सालों से लगा रही है…लेकिन पिछले दिनों कैग रिपोर्ट के खुलासे ने चुनाव में इसे मुद्दा बना दिया है… तो वहीं बीजेपी पर आप पीएम आवास (PM Awas) को लेकर तंज कर रही है… और पीएम आवास को ‘राजमहल’ बता रही है… अब सवाल ये है कि दिल्ली सीएम आवास के रेनेवोशन (Kejriwal House Renovation) में कितना खर्च हुआ है ? बीजेपी क्यों बवाल कर रही है ? सीएम आवास के रेनेवोशन (CM House Renovation) के लिए क्या हैं नियम ?