2011 की जनगणना के अनुसार, यहां औसत साक्षरता दर 54.08 प्रतिशत थी, जिसमें पुरुष प्रतिशत 69.94 प्रतिशत और महिला मतदाता केवल 36.60 प्रतिशत थी. 2021 में, मेवात में 27 प्रतिशत का समग्र सुधार देखा गया, जिसमें स्वास्थ्य और पोषण में 19 प्रतिशत, कृषि और जल संसाधनों में 15 प्रतिशत, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास में 33 प्रतिशत, बुनियादी ढांचे में 21 प्रतिशत शामिल है। लेकिन सबसे ज्यादा 48 फीसदी की ग्रोथ शिक्षा के क्षेत्र में हुई. लेकिन अब भी शिक्षा में कमी और पीछे है मेवात का ये इलाका .