Israel Palestine Conflict: 7 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को हमास ने गाजा पट्टी(gaza patti) से इजराइल पर एक के बाद एक 5000 से ज्यादा रॉकेट दांगे… जिसके बाद से वहां इजराइल और हमास(israel vs hamas) के बीच जंग शुरु हो गई है… इस हमले(israel war coverage) के बाद अब धीरे-धीरे इस वॉर में कई देशों के शामिल होने की खबरें सामने आ रही है… और इन सब के केंद्र में है… ‘गाजा पट्टी'(gaza patti news), गाजा पट्टी वह जगह हैं जहां पर हमास का कब्जा है…और अब इजराइल(israel hamas war) वहां से फिलिस्तनी लोगों को खत्म करने की रणनीति बना रहा है…ऐसे में खबर है कि…फिलिस्तिनी लोगों को बचाने के लिए सउदी अरब के साथ कई मीडिल ईस्ट देश मिलकर गाजा पट्टी(gaza patti) को अपना समर्थन दे सकते हैं… तो वहीं हमास के हमले के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा पट्टी की ‘पूर्ण घेराबंदी’ का आदेश दिया है… इजरायल ने गाजा के बिजली, पानी, ईंधन और फूड का सप्लाई बंद कर दिया है… अब सवाल ये है कि क्या इजराइल(israel palestine) ऐसा कर सकता है… तो है… आइए गाजा पट्टी के बारे में सब कुछ बताते हैं…