Nitish Kumar Viral Speech: कुछ दिनों पहले NIT College Patna के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती मनाया गया… मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने शिरकत की थी… मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने छात्रों को सम्बोधित करने के दौरान अपने बीते वक्त की college की यादे तजा करते हुए कहा कि ‘कितना हमको दुःख होता था पहले, हम लोग जब पढ़ते थे तो कोई लड़की नहीं पढ़ती थी’