Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (election 2024) की तैयारियां तेज हो गई है… सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारने के लिए जमीन तैयार करने में लग गई हैं… पिछले दिनों बीजेपी (BJP) के सूत्रों के हवाले से खबरे आई थी… कि बीजेपी कुछ सीटों पर जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है… इस बीच इंडिया गठबंधन (india alliance) भी लगातार सीट शेयरिंग को लेकर
बैठके (opposition meeting) कर रहा है… लेकिन इस दौरान यूपी की राजनीति (UP Politics) एक बार फिर गरमा गई है… कांग्रेस पार्टी, मायावती (mayawati) की पार्टी बहुजन समाज पार्टी को इंडिया गठबंधन (india alliance) में शामिल करना चाहती है… तो वहीं अखिलेश यादव (akhilesh yadav) और जयंत चौधरी इसका विरोध कर रहे हैं… मायावती ने अखिलेश यादव (mayawati on akhilesh yadav) पर जुबानी तीर भी चलानी शुरू कर दी है… ऐसे में इंडिया गठबंधन (india alliance) के लिए मुश्किलें एक बार फिर खड़ी होती नजर आ रही हैं…लेकिन मायावती के इंडिया गठबंधन (india alliance 2024) में आने से फायदा हो सकता है…लेकिन इस दौरान अखिलेश यादव (akhilesh yadav) नुकसान छेलना पड़ सकता है… और बसपा-सपा अदावत भी पुरानी है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में मायावती (mayawati) का अखिलेश क्यों कर रहे हैं विरोध… और दोनों पार्टियों के बीच कैसे रहे हैं संबंध…
… और पढ़ें