अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरा किया. इस दौरे में मोदी-ट्रंप के बीच कईं अहम मुद्दों पर बातचीत और समझौते हुए.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत, अमेरिका से अधिक तेल और गैस खरीदेगा, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिलेगी.जब भी दो मुल्कों के नेता आपस में मुलाकात करते हैं तो दोनों देशों के बीच समझौतों के साथ उनकी इकोनॉमी, डिफेंस, और भी विकास परियोजनाओं पर बातचीत होती है. इसका फायदा दोनों देशों को मिलता है.