Swati maliwal case: भाजपा (bjp) नेता शाजिया इल्मी (shazia ilmi) ने स्वाति मालीवाल (swati maliwal) के मामले पर कहा “जिस तरह की गंदी गलीज बातें उनके लिए कही जा रही हैं, इसके लिए मैं ध्रुव राठी (dhruv rathee) को जिम्मेदार मानती हूं। जो वीडियो उन्होंने पूरे एक पक्ष के तौर पर सीधे-सीधे स्वाति मालीवाल (swati maliwal) को बदनाम करने के लिए जारी किया है। इसके साथ ही शाजिया इल्मी (shazia ilmi) ने आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) पर भी जमकर निशाना साधा।
