Old Pension Scheme: योगी सरकार ने क्यों बहाल की पुरानी पेंशन, 2027 से पहले 28 लाख वोटर साधने की कोशिश?

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन स्कीम ( Old Pension Scheme) ये एक ऐसा शब्द है जिस पर यूपी ही नहीं पूरे देश की नजर होती है.. और यूपी की सरकार ने इस पर फैसला लिया तो पूरे देश में ये (up news) खबर आग की तरह फैल गई.. दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी (cm yogi) सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम (old pension scheme) को लागू करने की कैबिनेट से हरी

झंडी दे दी.. सरकार के इस फैसले के बाद यूपी के 28 लाख सरकारी कर्मचारियों की जुबान पर इसी की चर्चा है .. कि आखिर भाजपा (bjp) सरकार ने ये फैसला लिया क्यों है.. तो चलिए आपको बताता हूं इसके पीछे का क्या कारण… | UP Election

और पढ़ें