Taliban ने Jaishankar को क्यों मिलाया फोन?,अब Pakistan की क्यों अटकी साँस? | Afghanistan, विदेश मंत्री Jaishankar ने गुरुवार को तालिबान के शासन वाले अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी (Afghanistan’s Foreign Minister Amir Khan Muttaqi) से बातचीत की है… इस दौरान भारत-अफगानिस्तान के रिश्तों को लेकर दोनों नेताओं की फोन पर बातचीत हुई.