पहले जहाज डूबा और अब देने होंगे 9,531 रुपये!क्या समंदर में जहाजों को गिरफ्तार किया जा सकता है?क्या होता है ये एडमिरल्टी कानून, क्या कहते हैं समंदर के नियम? केरल में 25 मई को लाइबेरिया का जहाज कैसे डूबा था? 2 फुटबॉल ग्राउंड जितने बड़े इस MSC अल्सा जहाज में ऐसा क्या था कि समंदर में खतरा पैदा हो गया? पूरा मामला बिल्कुल नया है और दिलचस्प भी. बताएंगे आज के इस जनसत्ता मुद्दा समझें के वीडियो एक्सप्लेनर में विस्तार से.