जिस अदाकारा की पहचान ही शान से प्यार करने, शान से जीने और शान से मरने का ऐलान करने वाले गाने से बनी हो, उसकी ज़िंदगी के भी शानदार होने उम्मीद की जाए तो गलत नहीं होगा…मगर अफसोस कि असल ज़िंदगी में ऐसा बिल्कुल नहीं था…हम बात कर रहे हैं अपने दौर की मशहूर अदाकार परवीन बॉबी (Parveen Babi) की, जिनका नाम कभी अमिताभ बच्चन तो कभी महेश भट्ट और कबीर बेदी के साथ जुड़ा। मगर ज़िंदगी के आखिरी लम्हों पर उनके साथ कोई नहीं था…जनसत्ता की स्पेशल रिपोर्ट में आज हम बताएंगे कि आखिर क्यों परवीन बॉबी ने लगाए थे, सुपर स्टार अमिताभ बच्चन पर कई सनसनीखेज़ इल्ज़ाम…