Delhi New CM Atishi दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी (delhi new cm atishi) बनने जा रही हैं। उनके नाम की चर्चा पहले से चल रही थी, अब उसी कड़ी में केजरीवाल (arvind kejriwal) ने उनके नाम पर मुहर भी लगा दी है। बैठक से पहले कई नामों की चर्चा हो रही थी। जिनमें सौरभ भारद्वाज (saurabh bhardwaj), कैलाश गहलोत (kailash gahlot) , आतिशी (atishi) , सनीता केजरीवाल (sunita kejriwal) के नाम शामिल थे। विधायकों ने आतिशी (atishi) को अपना नया नेता चुन लिया है। अब केजरीवाल (arvind kejriwal) के बाद आतिशी (atishi) दिल्ली (delhi) की कमान संभालेंगी, लेकिन असली सवाल तो ये है कि केजरीवाल ने आतिशी को ही क्यों अपनी जगह बैठाया, क्या है इसके पीछे की वजह..