Haryana Election Results: हरियाणा के वोटरों ने फिर से देश को चौंका दिया है, कांग्रेस (congress) को जहां हरियाणा (haryana) में जीत आसान लग रही थी.. वहीं इस बार ऐसा हुआ मानो कि किसी ने मुंह के सामने निवाला छीन लिया हो.. भाजपा ने हरियाणा में जीत (bjp wins haryana) की हैट्रिक लगा दी है.. लेकिन कांग्रेस (congress) ये चुनाव कैसे हार गई..