Budget 2023: मैं टैक्स क्यों दूं? यह सवाल गैरकानूनी हो या अनैतिक, लेकिन है बहुत बड़ा। सरकार भी इससे परेशान है। शायद इस सवाल का ही असर है कि तमाम कोशिशों के बाद भी आयकर (Income Tax Reform) भरने वाली आबादी का प्रतिशत दहाई अंक में भी नहीं (6.25 प्रतिशत) है। यह आंकड़ा बढ़ाने में तमाम सरकार नाकाम साबित हो रही हैं, आखिर क्या है इसकी वजह?