दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की शादियां क्यों हो रही हैं नाकाम, सर्गेई ब्रिन भी लेंगे तलाक ?

दुनिया के टॉप अरब‍पतियों के पास भले ही दौलत बेशुमार हो, लेकिन इनमें ज्यादातर की शादियां कामयाबी की मंजिद तक नहीं पहुंचीं….. पूरी दुनिया के सबसे अमीर सात अरबपतियों में से पांच ऐसे अरबपति हैं, जिनके शादी होने के कुछ सालों के बाद रिश्‍ता टूट गया है और अब ये तलाकशुदा जिंदगी जी रहा है….इसी क्रम में अब एक और अरब पति का रिश्ता टूटने वाला है.