Atiq Ahmed: अखिलेश या मायावती किसे ज्यादा चहेता था अतीक, देखिये दुश्मनी और मेहरबानी की पूरी कहानी?

Atiq Ahmad News: आज भले ही अतीक को उम्रकैद की सजा सुना दी गई हो. भले ही उसकी सारी जिंदगी साबरमती जेल में गुजरेगी, लेकिन एक वक्त में अतीक और सपा का रिश्ते बहुत गहरा रहा है, मायावती ने अतीक पर कार्रवाई तो की लेकिन शाइस्ता पर मेहरबानी भी दिखाई, सवाल ये है अतीक अखिलेश या मायावती किसका ज्यादा चहेता रहा है?