Patra Chawl Scam: पात्रा चॉल घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut Arrested By ED) की मुसिबत खत्म होते नहीं दिख रही है… अभी राउत गिरफ्तारी का गम भुला भी नहीं सके थे कि… इस बीच उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है… ये केस स्वप्ना पाटकर (swapna patker )नाम की उनकी एक पूर्व सहयोगी ने कराया है…. तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कौन हैं स्वप्ना पाटकर और क्या है पूरा मामला…