कौन हैं रूपाली दीक्षित, जिन्हें फतेहाबाद सीट से अखिलेश यादव ने मैदान में उतारा, 3 मिनट में मिला टिकट

रुपाली दीक्षित (Rupali Dixit) के पिता अशोक दीक्षित (Ashok Dixit) और परिवार के चार और सदस्य इस वक्त जेल में है. सुमन यादव हत्याकांड (Suman Yadav murder case) में इन सभी लोगों को आजीवन कारावास की सजा हुई है. 75 साल के अशोक दीक्षित को 2015 में कोर्ट ने सुमन यादव हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.