यात्रा वीडियो के लिए मशहूर यूट्यूबर प्रियंका सेनापति, जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति rani के मामले में जांच के घेरे में आ गई हैं। प्रियंका सेनापति, जिनका यूट्यूब चैनल ‘Prii_vlogs’ है, को ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी जांच में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बताया गया है कि प्रियंका ने तीन से चार महीने पहले पाकिस्तान के करतारपुर कॉरिडोर की यात्रा की थी, और वहीं उनकी दोस्ती ज्योति से हुई थी। आइए जानते हैं कि प्रियंका का ज्योति से क्या रिश्ता है और ये दोनों कैसे मिले थे।