Nikhil gupta usa news: अमेरिका ने दो भारतीय नागरिकों पर खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) की हत्या की विफल साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। इनमें से एक निखिल गुप्ता (Nikhil Gupta) नाम का शख्स अमेरिकी पुलिस की हिरासत में है और दूसरे को भारत सरकार का अधिकारी बताया जा रहा है। इस कथित अधिकारी के लिए अमेरिकी जस्टिस विभाग (US Justice Department) CC-1 कोड नेम का इस्तेमाल कर रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, अमेरिका (nikhil gupta america) का ये भी दावा है कि यही आरोपी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) के मर्डर की प्लानिंग में भी शामिल थे। अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र भी तैयार कर लिया है।
