Monu Manesar: भिवानी कांड के आरोपी की पिस्टल होगी जब्त, पहले भी विवादों में रह चुका है!|Bhiwani Case

अपने कई सोशल मीडिया अकाउंट्स(social media accounts) पर, मानेसर खुद को एक “गोरक्षक” और सामाजिक कार्यकर्ता बताते हैं. 30 जनवरी, 2023 को अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किए गए एक मोंटाज में वह लिखते हैं, “जब तक टूटेंगे नहीं, जब तक छोड़ेंगे नहीं।” (जब तक हम उन्हें [गाय तस्करों] को नहीं तोड़ेंगे, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे।)