25 दिसंबर, बुधवार शाम का वाक्या है…जब JLKM के कुछ कार्यकर्ताओं ने CCL के D-2 क्वार्टर पर JLKM का झंडा, बैनर, कुर्सी और दर्री लगाकर कब्जा जमा लिया.जैसे ही इसकी जानकारी सीआईएसएफ के जवानों को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए… लेकिन विधायक के समर्थकों ने क्वार्टर नहीं खाली किया बस फिर क्या था मामला बिगड़ता चल गया… और आसपास के सभी पुलिस थाने की थाना प्रभारी को मौके पर पहुंचना पड़ा… मामला बढ़ने लगा है तो कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना विधायक जयराम महतो को दे दी.