UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में अब दल-बदल खेल शुरू हो गया है. नेता अपने नफा-नुकसान को देखते हुए एक पार्टी से दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं. सत्ता में वापसी के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही बीजेपी (BJP) अपने विरोधियों की कमर तोड़ने के लिए अपना कुनबा लगातार बढ़ाने में लगी हुई है. इस बीच बीजेपी ने रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह (Rae Bareli MLA Aditi Singh) ने अपने पाले में करके कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. इसके अलावा बसपा विधायक वंदना सिंह (BSP MLA Vandna Singh) ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है…जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में एक नजर डालते हैं इन दोनों चर्चित महिला विधायकों के अतीत पर…