Nuh Mewat News: 31 जुलाई और 1 अगस्त को हिंसा(haryana violence) का केंद्र नंह ही रहा. दरअसल यहां भीड़ विश्व हिंदू परिषद ने जुलूस को रोकने की कोशिश की.जिसके बाद दो समुदायों ने कारों में आग लगा दी(nuh mewat news). और जमकर एक दूसरे पर पत्थर चलाए. इस दौरान होमगार्ड के दो जवानों की मौत(mewat news) हो गई. जिसके बाद ये ताडंव बढ़ता ही गया. फिर धीरे धीरे ये हिंस कई जगहों पर फैल गई.हिंसा(mewat violence) से जान बचाने के लिए लोगों ने मंदिरों और मस्जिदों में शरण ली. ऐसे में इन लोगों को निकालने में पुलिस(haryana police) ने काफी मदद की. और उन्हें सुरक्षित उनके घरों में पहुंचाया. ऐसी ही एक अफसर हैं जिनकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. वो है एडीजीपी ममता सिंह(ips mamta singh). उन्होंने एक मंदिर में फंसे 2500 से अधिक लोगों को दंगाइयों से बचाया.