UK Election Results 2024: ब्रिटेन (britain) में आम चुनाव के नतीजे (uk election results) आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझानों में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (rishi sunak) की पार्टी पिछड़ती दिखाई दे रही है। उन्होंने (rishi sunak) नतीजों से पहले ही इस्तीफा दे दिया है। लगभग 15 साल लंबे कंजर्वेटिव शासन का अंत हो गया है। आम चुनावों (uk election 2024) में लेबर पार्टी (labour party) के उम्मीदवार कीर स्टार्मर की पार्टी की जीत का अनुमान है। आइए जानते हैं ऋषि सुनक (rishi sunka) को सत्ता से बाहर करने की चुनौती देने वाले कीर स्टार्मर (keir starmer) कौन हैं।