Nagaland Elections 2023Result: आज तक कोई महिला क्यों नहीं बनी विधायक, कौन है Hekhani Jakhlu?

नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के टिकट पर दीमापुर-तृतीय निर्वाचन क्षेत्र से 48 वर्षीय हेकानी जाखलू इस बार मैदान में उतरी चार महिलाओं में से एक हैं। एनडीपीपी नागालैंड में विपक्ष-रहित सरकार का नेतृत्व करती है और भाजपा के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन में है। नागालैंड के दीमापुर-तृतीय (Dimapur-III) से नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (Nationalist Democratic Progressive Party) की उम्मीदवार हेखानी जाखलू (HEKANI JAKHALU) चुनाव जीत गई उन्होंने अपने निकटतम

उम्मीदवार लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) (Lok Janshakti Party (Ram Vilas) के एज़ेटो ज़िमोमी (AZHETO ZHIMOMI) को 1536 मतों से पराजित किया। हेखानी जाखलू को कुल 14395 मत मिले, जबकि एज़ेटो ज़िमोमी को कुल 12859 मत मिले।

और पढ़ें