शुक्रवार की शाम प्रयागराज(prayagraj) में उमेशपाल(umeshpal) और उनके गनर को निशाना बनाया गया था, उसके बाद से अब तक करीब 65 से ज्यादा घंटे बीत चुके हैं, पुलिस(police) ने प्रयागराज(prayagraj) के चारों तरफ नाकांबदी कर हमलावरों की तलाश का अभियान चलाया हुआ है, इसी बीच पुलिस(police) ने अतीक(atiq) के बेटे के ड्राइवर(driver) अरबाज(arbaz) का एनकाउंटर किया है.