Qatar Indian Navy Officers: अगस्त 2022 में गिरफ्तार(qatar indian navy) किए गए दिग्गज एक निजी फर्म, दहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजीज एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए काम करते थे, जो कतर के सशस्त्र बलों के लिए प्रशिक्षण और अन्य सेवाएं प्रदान करती थी। विदेश मंत्रालय(foreign ministry) ने एक बयान में कहा कि वह फैसले से स्तब्ध है और इस मुद्दे(qatar news today) को कतर के अधिकारियों के समक्ष उठाएगा। भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मियों में कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता, कमांडर अमित नागपाल और नाविक रागेश(Captain Baisakhi, Commander Purnendu Tiwari, Captain Birendra Kumar Verma, Commander Sugunkar Pakala, Commander Sanjeev Gupta, Commander Amit Nagpal and Sailor Ragesh) हैं। ये आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मी कौन हैं?
