10,000 अमेरिकी सैनिक अल-उदीद एयरबेस से कहां गए? | Explainer

इजरायल-ईरान के बीच जंग छिड़ी और फिर इस जंग में अमेरिका कूद पड़ा और अमेरिका भी ऐसे कूदा कि उसने सीधे ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. अमेरिका के इन हमलों के बाद ईरान का बौखलाना तो वाजिब था. तो उसने कतर में मौजूद अमेरिकी सेना के एयरबेस पर उतना ही बम बरसाया जितना कि अमेरिका ने ईरान के परमाणु अड्डों पर बरसाया था.