इजरायल-ईरान के बीच जंग छिड़ी और फिर इस जंग में अमेरिका कूद पड़ा और अमेरिका भी ऐसे कूदा कि उसने सीधे ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. अमेरिका के इन हमलों के बाद ईरान का बौखलाना तो वाजिब था. तो उसने कतर में मौजूद अमेरिकी सेना के एयरबेस पर उतना ही बम बरसाया जितना कि अमेरिका ने ईरान के परमाणु अड्डों पर बरसाया था.लेकिन जैसे ही ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर जवाबी कार्रवाई की तो ट्रंप ने ईरान इजरायल के बीच सीजफायर का ऐलान कर दिया. ईरान इजरायल और अमेरिका इस वक्त सीधे युद्ध के मैदान में हैं. जानकारों की चिंता है कि ये युद्ध शुरु तो हो गया है लेकिन इसके अंत के बारे दुनिया में किसी को नहीं पता. कतर में जिस अमेरिकी अल उदीद एयरबेस पर ईरान ने मिसाइलें दागी हैं उससे अमेरिकी सेना को कितना नुकसान हुआ है. कतर में मौजूद इस एयरबेस की अहमियत बारे में समझिए सबकुछ.