Trump Tariffs On India: ट्रंप का टैरिफ भारत से कब होगा खत्म, जानें इन पांच बड़े सवालों के जवाब

Trump Tariffs On India: अमेरिका ने भारत पर 27 अगस्त से 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है… इस टैरिफ के लागू होने के बाद से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं… कि आखिर ये टैरिफ कब तक लागू रहेगा… भारत को इस टैरिफ  से कैसे बचेगा… साथ ही ये भी आखिर अमेरिका ने भारत पर इतना भारी भरकम टैरिफ क्यों लगा रहा है… अमेरिकी राष्ट्रपति ने जब भारत

पर अतिरिक्त टैरिफ का ऐलान किया तो… तर्क दिया था कि… भारत रूस तेल खरीदता है…जिसकी वजह से रूस-यूक्रेन से जंग लड़ रहा है… उसे रूस से तेल खरीदना बंद करना होगा…लेकिन भारत रूस के साथ अपने संबंध को खराब नहीं करना चाहता है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में भारत के इन्ही सभी सवालों के जवाब…

और पढ़ें