तेज गानों की आवाज़, ट्रक में कईं फीट ऊपर तक गाने बजाने वाले डीजे सेट, इतने ऊंचे कि अगर दिल्ली-नोएडा की किसी गली से गुजरने लगे तो उन हाइटेंशन तारों में जिनमें हजारों वोल्ट की बिजली दौड़ रही है. साहब करेंट लगने से कईंयों की मौत हो सकती है. लेकिन नहीं जी कांवड़ हैं के नाम पर कुछ लोगों ने इसे हुंड़दंगई का माध्यम बना लिया है.