हिमाचल प्रदेश-पंजाब सीमा पर इंदौरा कस्बे में चक्की नदी पर बने रेलवे पुल की नींव का एक बड़ा हिस्सा ढहा और पानी में बह गया. चक्की नदी में आई बाढ़ की वजह से ऐसा हुआ. जब रेलवे पुल की नींव का हिस्सा ढहा, तब पुल के ऊपर से ट्रेन जा रही थी. अगर पुल गिरता तो काफी नुकसान होता क्योंकि जो ट्रेन पुल के ऊपर से जा रही थी वो यत्रियों से भरी हुई थी.