Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या (ayodhya) में 22 जनवरी को भगवान रामलला की मूर्ति (ram mandir murti) की प्राण प्रतिष्ठा (ram mandir pran pratishtha) के बाद श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर (ram mandir) खोल दिया गया है। प्राण प्रतिष्ठा (ram mandir udghatan) के अगले दिन मंगलवार को रामलला (ram lalla) के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की इस कदर भीड़ हुई कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) को हवाई निरीक्षण करना पड़ गया। जिसके बाद योगी (cm yogi) के सबसे भरोसेमंद अफसर प्रशांत कुमार (prashant kumar) मौके पर पहुंचे।