Parliament Session: कांग्रेस (congress) सांसद ने चरणजीत सिंह चन्नी (charanjit singh channi) ने मुकेश अंबानी (mukesh ambani) के बेटे की शादी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी (pm modi) पर तंज कसा है… उन्होंने (charanjit singh channi) कहा है कि… पीएम (pm modi) ने देश का सभी एयरपोर्ट को बेच दिया है… और उसके बेटे की शादी में गुलदस्ता लेकर पहुंच जाते हैं… लेकिन मैंने अपने बेटे की शादी गुरुद्वारे में की तो… ईडी पूछती है… लंगर में क्या-क्या बना था… इस दौरान संसद (parliament) में जमकर बवाल हो गया…
