डोनाल्ड ट्रंप अगले कुछ दिन में अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं… और वो पहले ही हमास को धमकी दे चुके थे… अगर उनके शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को नहीं छोड़ा गया… तो वो मिडिल ईस्ट में नर्क के दरवाजे खोल देंगे…इजरायल के साथ कतर में एक सीजफायर समझौता चल रहा है… जिसके तहत पहले चरण में हमास 33 बंधकों को रिहा करने पर तैयार हो गया है… हालांकि इनमें से कई बंधकों की मौत होने का अनुमान भी है.